सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों की स्थापना पर 40 फीसदी अनुदान का प्रावधान नीमच में उद्योगपतियों से रूबरू हुए मंत्री श्री सखलेचा

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम इकाईयों की स्थापना पर एम.एस.एम.ई. द्वारा चालीस प्रतिशत तक अनुदान की व्यवस्था है। नीमच जिले में ज्यादा से ज्यादा उद्योग स्थापित हों, नवउद्यमियों को विकसित भूमि प्रदान करने का विकल्प उपलब्ध है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम, उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा मंगलवार को नीमच में उद्योगपतियों से चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दिल्ली, मुम्बई कारिडोर के तहत नीमच से दिल्ली व मुम्बई की दूरी कम हो जायेगी। इससे जिले के उद्योगों को भी लाभ होगा। कोविड-19 को चुनौती के रूप में लेते हुए उद्योगों के क्षेत्र में नीमच का नाम प्रदेश में अग्रणी हो, यह मध्यप्रदेश सरकार का प्रयास है।


बैठक में अवगत कराया गया कि नीमच जिले में अब तक 39 उद्योगपतियों से उद्योग स्थापना के संबंध में प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इन उद्योगपतियों को उद्योगों के लिए उपलब्ध जमीन का अवलोकन गुरूवार को करवाया जाएगा।


मंत्री श्री सखलेचा ने उद्योगपतियों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार उद्योग स्थापना में हरसम्भव सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि इस माह जिला मुख्यालय पर नव-उद्योगों की स्थापना को लेकर सेमिनार आयोजित किये जाएगें। इनमें विशेषज्ञ नये प्रोजेक्ट के संबंध में मार्गदर्शन देंगे। बेठक में उपस्थित उद्योगपतियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।


Popular posts
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
पर्सनल फाइनेंस:क्रेडिट स्कोर और लोन की रकम सहित इन 5 बातों पर निर्भर करती है आपके होम लोन की ब्याज दर
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले
पर्सनल फाइनेंस:IT डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया 98,625 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड, आपको नहीं मिला रिफंड तो ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस