राजस्थान:प्रदेश में नवंबर के पहले हफ्ते में होगी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 17.50 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे


  • लिस मुख्यालय का दावा, परीक्षा के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी

  • कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी

  • राजस्थान पुलिस की 59 इकाइयों के लिए 5438 पदों पर होगी भर्तियां






बहुप्रतीक्षित राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा नवम्बर के पहले हफ्ते में होने जा रही है। पुलिस मुख्यालय द्वारा इस परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। महानिदेशक पुलिस भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान पुलिस की 59 इकाइयों के लिए 5438 पदों पर भर्तियां की जानी है, जो काफी समय से प्रतीक्षा में थी। इस परीक्षा के लिये विज्ञापन जारी होकर लगभग साढ़े 17 लाख आवेदन प्राप्त हुए है। कोविड-19 महामारी के चलते कुछ व्यवस्थागत समस्याएं थी जिसकी वजह से थोड़ी देरी हुई।




इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी जिसमें करीब 17.50 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे


डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अब इसके लिए नवंबर में प्रथम सप्ताह की 6,7 व 8 तारीख निर्धारित की गई है। विस्तृत निर्देश राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा। महामारी को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है, उनके लिए विस्तृत व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी जिसमें करीब 17.50 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप ही होगी भर्ती प्रक्रिया पूरी


इतने सारे परीक्षार्थियों के लिए एक साथ कोई भी परीक्षा आयोजन करना चुनौती का काम है। लेकिन, राजस्थान पुलिस पहले भी इस प्रकार के चुनौतियां का सामना करती आई है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु समस्त प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। महामारी के इस दौर में राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी। उन्होंने मुख्यालय की भर्ती शाखा पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि हमारी भर्ती शाखा इसे सुनियोजित तरीके से आयोजित करा लेगी।


Popular posts
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
नौकरी गंवा चुके दोस्त की मदद:नगद के बजाए गिफ्ट कार्ड देने के बारे में सोचें, चुका सकते हैं नेटफ्लिक्स और जिम की फीस; हालचाल जानें, लेकिन ज्यादा नहीं
दिमाग को ऐसे रखें शांत:तनाव और चिंता कम करने में थैरेपी का काम करती है जर्नल राइटिंग, बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे यादें; मरने के बाद भी आपको जिंदा रखेगी लेखनी
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले