- लिस मुख्यालय का दावा, परीक्षा के लिए सभी जरूरी तैयारियां पूरी
- कोरोना महामारी के बीच राजस्थान में इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी
- राजस्थान पुलिस की 59 इकाइयों के लिए 5438 पदों पर होगी भर्तियां
इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी जिसमें करीब 17.50 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे
डीजीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अब इसके लिए नवंबर में प्रथम सप्ताह की 6,7 व 8 तारीख निर्धारित की गई है। विस्तृत निर्देश राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर जारी किए जा रहे हैं। अभ्यर्थियों को सूचित कर दिया जाएगा। महामारी को देखते हुए अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता है, उनके लिए विस्तृत व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस साल की सबसे बड़ी परीक्षा होगी जिसमें करीब 17.50 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप ही होगी भर्ती प्रक्रिया पूरी
इतने सारे परीक्षार्थियों के लिए एक साथ कोई भी परीक्षा आयोजन करना चुनौती का काम है। लेकिन, राजस्थान पुलिस पहले भी इस प्रकार के चुनौतियां का सामना करती आई है। परीक्षा के सफल संचालन हेतु समस्त प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। महामारी के इस दौर में राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुरूप ही भर्ती प्रक्रिया पूरी की जायेगी। उन्होंने मुख्यालय की भर्ती शाखा पर पूर्ण विश्वास जताते हुए कहा कि हमारी भर्ती शाखा इसे सुनियोजित तरीके से आयोजित करा लेगी।