- एसआर-1 रूट पर 6 और एसआर-1-ए रूट पर 3 लो फ्लोर बसों का संचालन गुरुवार से शुरू किया जाना था
शाम करीब 6 बजे बीसीएलएल के पूर्व एडिशनल सीईओ और मौजूदा प्रभारी चीफ इंजीनियर स्मार्ट सिटी ओपी भारद्वाज समेत अन्य अधिकारियों ने ड्राइवर और कंडक्टरों से चर्चा की। एक घंटे तक चली चर्चा के बाद अप्रैल की 15 दिन की बकाया सैलरी दिए जाने के आश्वासन के बाद बसों का संचालन शुरू करने पर सहमति बनी। अब शुक्रवार से एसआर-1 और एसआर-1-ए रूट पर सुबह 7 बजे 9 बसों का संचालन किया जाएगा।
गुरुवार सुबह 7 बजे लो फ्लोर बसों को भारत माता चौराहा स्थित डिपो से निकलना था, लेकिन इससे पहले ही भारी तादाद में ड्राइवर और कंडक्टर डिपो पहुंच गए और मुख्यद्वार पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। जब उन्होंने बसों को नहीं निकलने दिया तो पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद भी सिर्फ दो बसें का ही संचालन हो सका।
कर्ज चुकाने आधी सैलरी ही दे दें
ड्राइवर व कंडक्टरों का कहना है कि कोरोना काल में बसें बंद होने से उन्हें 5 महीने सैलरी नहीं मिली है। ऐसे में कर्ज लेकर अपना घर खर्च चलाया। अब कर्जदार पैसा मांगने लगे हैं। ऐसे में आधी सैलरी ही दे दें तो कर्ज चुका देंगे।
सिर्फ 80 यात्रियों ने किया सफर
विरोध के चलते एसआर-1 रूट की दो बसों को ही निकाला गया था। ये बसें बैरागढ़ चीचली से न्यू मार्केट होते हुए सीहोर नाके तक चलीं। दिनभर में इन बसों में महज 80 यात्रियों ने ही सफर किया।
चर्चा के बाद इस पर बनी सहमति
- शुक्रवार से शुरू हो रहीं 9 बसों पर चलने वाले ड्राइवर और कंडक्टरों को हफ्तेभर में अप्रैल महीने की बकाया आधी सैलरी देने का आश्वासन दिया गया।
- शेष 190 बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों को बसों का संचालन शुरू होने पर अप्रैल महीने की बकाया आधी सैलरी दी जाएगी।
चर्चा के बाद माने ड्राइवर और कंडक्टर, आज से चलेंगी लो फ्लोर
अधिकारियों ने अप्रैल की बकाया आधी सैलरी देने का आश्वासन दिया है। इस शर्त पर हमने शुक्रवार से बसों का संचालन करने पर सहमति दी है।
-अजीज खान, अध्यक्ष, भोपाल सिटीयान चालक-परिचालक ट्रेड यूनियन
ड्राइवर और कंडक्टरों से चर्चा की। उन्हें भरोसा दिलाया कि बसों का संचालन शुरू होने पर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस पर बात सहमति बन गई है।