पब्लिक ट्रांसपोर्ट:ड्राइवर-कंडक्टरों के हंगामे के बीच लो फ्लोर शुरू, 9 में से 2 ही चल सकीं; दिनभर मेें करीब 80 यात्री ही सवार हुए


  • एसआर-1 रूट पर 6 और एसआर-1-ए रूट पर 3 लो फ्लोर बसों का संचालन गुरुवार से शुरू किया जाना था






ड्राइवर और कंडक्टरों के हंगामे के कारण गुरुवार से दो रूटों पर चलने वालीं कुल 9 लो फ्लोर बसों में से 2 का ही संचालन हो सका। कोरोना काल के 5 महीने की सैलरी की मांग कर रहे ड्राइवर और कंडक्टर डिपो पहुंचकर धरने पर बैठ गए। दिनभर चले हंगामे के बीच एसआर-1 रूट की 2 बसें ही निकल पाईं, जबकि इस रूट पर 6 लो फ्लोर बसें शुरू होनी थीं। इन दो बसों में भी दिनभर मेें करीब 80 यात्री ही सवार हुए।




शाम करीब 6 बजे बीसीएलएल के पूर्व एडिशनल सीईओ और मौजूदा प्रभारी चीफ इंजीनियर स्मार्ट सिटी ओपी भारद्वाज समेत अन्य अधिकारियों ने ड्राइवर और कंडक्टरों से चर्चा की। एक घंटे तक चली चर्चा के बाद अप्रैल की 15 दिन की बकाया सैलरी दिए जाने के आश्वासन के बाद बसों का संचालन शुरू करने पर सहमति बनी। अब शुक्रवार से एसआर-1 और एसआर-1-ए रूट पर सुबह 7 बजे 9 बसों का संचालन किया जाएगा।


गुरुवार सुबह 7 बजे लो फ्लोर बसों को भारत माता चौराहा स्थित डिपो से निकलना था, लेकिन इससे पहले ही भारी तादाद में ड्राइवर और कंडक्टर डिपो पहुंच गए और मुख्यद्वार पर बैठकर धरना शुरू कर दिया। जब उन्होंने बसों को नहीं निकलने दिया तो पुलिस बुलानी पड़ी। इसके बाद भी सिर्फ दो बसें का ही संचालन हो सका।


कर्ज चुकाने आधी सैलरी ही दे दें
ड्राइवर व कंडक्टरों का कहना है कि कोरोना काल में बसें बंद होने से उन्हें 5 महीने सैलरी नहीं मिली है। ऐसे में कर्ज लेकर अपना घर खर्च चलाया। अब कर्जदार पैसा मांगने लगे हैं। ऐसे में आधी सैलरी ही दे दें तो कर्ज चुका देंगे।


सिर्फ 80 यात्रियों ने किया सफर
विरोध के चलते एसआर-1 रूट की दो बसों को ही निकाला गया था। ये बसें बैरागढ़ चीचली से न्यू मार्केट होते हुए सीहोर नाके तक चलीं। दिनभर में इन बसों में महज 80 यात्रियों ने ही सफर किया।


चर्चा के बाद इस पर बनी सहमति




  • शुक्रवार से शुरू हो रहीं 9 बसों पर चलने वाले ड्राइवर और कंडक्टरों को हफ्तेभर में अप्रैल महीने की बकाया आधी सैलरी देने का आश्वासन दिया गया।

  • शेष 190 बसों के ड्राइवर और कंडक्टरों को बसों का संचालन शुरू होने पर अप्रैल महीने की बकाया आधी सैलरी दी जाएगी।



चर्चा के बाद माने ड्राइवर और कंडक्टर, आज से चलेंगी लो फ्लोर


अधिकारियों ने अप्रैल की बकाया आधी सैलरी देने का आश्वासन दिया है। इस शर्त पर हमने शुक्रवार से बसों का संचालन करने पर सहमति दी है।


-अजीज खान, अध्यक्ष, भोपाल सिटीयान चालक-परिचालक ट्रेड यूनियन


ड्राइवर और कंडक्टरों से चर्चा की। उन्हें भरोसा दिलाया कि बसों का संचालन शुरू होने पर सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस पर बात सहमति बन गई है।


Popular posts
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
नौकरी गंवा चुके दोस्त की मदद:नगद के बजाए गिफ्ट कार्ड देने के बारे में सोचें, चुका सकते हैं नेटफ्लिक्स और जिम की फीस; हालचाल जानें, लेकिन ज्यादा नहीं
दिमाग को ऐसे रखें शांत:तनाव और चिंता कम करने में थैरेपी का काम करती है जर्नल राइटिंग, बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे यादें; मरने के बाद भी आपको जिंदा रखेगी लेखनी
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले