पबजी बेन, नो प्रॉब्लम:इन 5 एंड्रॉयड गेम्स पर मिलेगा पबजी जैसा मजा, इनमें शानदार ग्राफिक्स और सराउंड साउंड दिया; दोस्तों के साथ मिलकर खेल पाएंगे


  • सरकार ने पॉपुलर चीनी गेम पबजी को भारत में बेन कर दिया है

  • इस बार जिन ऐप को बेन किया है उसमें कुल 118 ऐप्स शामिल हैं






भारत सरकार ने इस बार पूरे 118 चीनी ऐप्स को बैन किया है। इसमें लाखों यूजर्स का चहेता ऐप पबजी (PUBG) भी शामिल है। यानी वे अब इस गेम को फिलहाल तो नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में उन यूजर्स को निराश होने की जरूरत नहीं है, जो इस गेम पर फाइटिंग करते थे। उनके लिए पबजी की तरह कई गेम्स मौजूद हैं। हम इस खबर में आपको ऐसे ही गेम्स के बारे में बताने वाले हैं। तो चलिए जल्दी से इनके बारे में जानते हैं...




1. कॉल ऑफ ड्यूटी (Call of Duty)


पबजी से पहले इस गेम की ही चर्चा होती थी, लेकिन ऐसा नहीं है कि अब इसकी चर्चा नहीं होती। 90 के दशक के बच्चों का ये पसंदीदा गेम रहा है। इसे गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने डाउनलोड किया है। इस गेम में शानदार ग्राफिक्स, सराउंड साउंड दिया है। इसमें एक साथ 100 प्लेयर अलग-अलग कैरेक्टर और गन्स के साथ हिस्सा ले सकते हैं। इसे एपल स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है।

















साइज94MB
इन्स्टॉल10 करोड़
एंड्रॉयड4.3 और ऊपर


2. गरेना फ्री फायर (Garena Free fire)


इस गेम को 2017 में रिलीज किया गया था। ये पॉपुलर बैटल गेम है जिसमें डेवलपर्स की तरफ से लगातार अपडेट्स मिलते रहते हैं। इस गेम में आपको एक आइसलैंड पर 49 दूसरे खिलाड़ियों के साथ छोड़ दिया जाता है। पबजी की तरह इसमें आप अपने पैराशूट को कहीं भी उतार सकते हैं, गाड़ी चला सकते हैं। इसे सिंगल या 4 लोगों की टीम बनाकर भी खेला जा सकता है।

















साइज46MB
इन्स्टॉल50 करोड़
एंड्रॉयड4.3 और ऊपर


3. फोर्टनाइट (Fortnite)


हाल ही में इस गेम से जुड़ी कंट्रोवर्सी के चलते ये गेम अब सुर्खियों में है। अमेरिकन गेमिंग कंपनी इपिक द्वारा तैयार किए गए इस गेम के दुनियाभर में 250 मिलियन (करीब 25 करोड़) यूजर्स हैं। इसमें एक साथ 100 प्लेयर्स ऑनलाइन फाइट कर सकते हैं। गेम की एक स्टेज में करीब 20 मिनट लगते हैं। प्लेयर का गेम ओवर होने के बाद वो तुरंत ही नया खेल सकता है। इस एक्शन गेम में एचडी ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। कंपनी इस गेम की लॉन्चिंग के पूरे 18 महीने के बाद एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर लाई थी। इसे इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था।

















साइज107MB
इन्स्टॉल25 करोड़
एंड्रॉयड4.3 और ऊपर


4. आर्क: सर्वाइवल इवॉल्वड (Ark: Survival Evolved)


ये गेम बैटल रॉयल गेम्स से काफी अलग है, क्योंकि इसमें डायनासोर का ट्विस्ट है। इस गेम में 80 से अधिक डायनासोर हैं, जिन्हें प्रशिक्षित करने के लिए रणनीति का उपयोग बनानी होती है। ये डायनासोर जमीन, पानी और हवा और अंडर ग्राउंड के लिए उपलब्ध होते हैं। आपको गांवों और शहरों में जीवित रहने के लिए हथियार, कपड़े और अन्य वस्तुओं को तैयार करना होता है। इस गेम को आप सिंगल या फिर जनजाति (स्क्वाड) में शामिल होकर खेल सकते हैं।

















साइज70MB
इन्स्टॉल1 करोड़
एंड्रॉयड7.0 और ऊपर


5. बैटललैंड्स रॉयल (Battlelands Royale)


ये एक मल्टीप्लेयर गेम है। जिसे एक बार में अधिकतम 32 प्लेयर्स एक साथ खेल सकते हैं। इसकी एक स्टेज में 3 से 5 मिनट का वक्त लगता है। वहीं, कई तरह के एडवेंचर का सामना करना पड़ता है। हालांकि, यह गेम पबजी के जैसा ज्यादा देर तक खेले जाने वाला गेम नहीं है। इस गेम को खेलने के लिए आपके पास ज्यादा महंगा स्मार्टफोन होना जरूरी नहीं है।

















साइज112MB
इन्स्टॉल1 करोड़
एंड्रॉयड4.1 और ऊपर


नोट: इन सभी गेम्स का गूगल प्ले स्टोर से इन्स्टॉल करने के बाद भी कई अपेडट करने पड़ते हैं। ऐसे में ये फोन में 1GB से लेकर 2GB तक का स्पेस ले सकते हैं।


Popular posts
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
पर्सनल फाइनेंस:क्रेडिट स्कोर और लोन की रकम सहित इन 5 बातों पर निर्भर करती है आपके होम लोन की ब्याज दर
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले
पर्सनल फाइनेंस:IT डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया 98,625 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड, आपको नहीं मिला रिफंड तो ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस