ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़:भोपाल में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 600 से अधिक बेरोजगारों से 27 लाख की ठगी, लुभावनी वेबसाइट से झांसे में लेते थे


  • ऑनलाइन ठगी के इस नेटवर्क का संचालन एमपी नगर से हो रहा था

  • सायबर पुलिस ने दोनों संस्थानों में दबिश देकर नेटवर्क का खुलासा किया






राजधानी भोपाल में वर्क फ्रॉम होम के नाम पर 600 से अधिक बेरोजगारों से 27 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई। इसका खुलासा राज्य सायबर पुलिस ने गुरुवार को किया। सायबर पुलिस ने मास इन्फोमीडिया और बिजनेस इन्फोटेक के संचालकों को गिरफ्तार कर लिया है। ऑनलाइन ठगी इस नए नेटवर्क का संचालन एमपी नगर किया जा रहा था। बेरोजगारों को लुभावनी वेबसाइट के माध्यम से झांसे में लिया जाता था।




पुलिस के मुताबिक, दोनों आरोपी वर्क फ्रॉम होम के नाम पर बेरोजगारों को फर्जी असाइनमेंट देकर रजिस्ट्रेशन फीस वसूल लेते थे। जब बेरोजगार असाइनमेंट पूरा कर लौटता तो उसमें कमी निकालकर थोड़ी बहुत रकम उसे थमाकर भगा देते थे। अब तक दोनों जालसाजों ने 600 से ज्यादा बेरोजगारों से 27 लाख रुपए से ज्यादा रकम ठगी है। पुलिस दोनों से उनके अन्य गुनाहों को लेकर सवाल कर रही है।


ठगी के मामले में दूसरा आरोपी अनिरुद्ध चौकसे। मामले के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

ठगी के मामले में दूसरा आरोपी अनिरुद्ध चौकसे। मामले के दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं।

एसपी सायबर गुरकरण सिंह ने बताया कि इस संबंध में बेरोजगारों की ओर से लगातार शिकायतें मिल रही थीं। तकनीकी जांच के बाद इंस्पेक्टर अभिषेक सोनकर की टीम ने एमपी नगर में संचालित दो संस्थानों पर दबिश दी। लुभावनी वेबसाइट बनाकर बेरोजगारों को झांसे में लिया जाता था। पुलिस ने मास इन्फो मीडिया के संचालक अनिरुद्ध चौकसे और बिजनेस इन्फोटेक के संचालक गौरव जोशी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि अनिरुद्ध ने ये गड़बड़ी करीब दो साल पहले ही शुरू की है, जबकि गौरव करीब चार साल से बेरोजगारों को धोखा दे रहा है।


Popular posts
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
पर्सनल फाइनेंस:क्रेडिट स्कोर और लोन की रकम सहित इन 5 बातों पर निर्भर करती है आपके होम लोन की ब्याज दर
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले
पर्सनल फाइनेंस:IT डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया 98,625 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड, आपको नहीं मिला रिफंड तो ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस