नया फोन:रियलमी ने लॉन्च किए चार रियर कैमरे और पंच होल डिस्प्ले वाले दो मिडरेंज स्मार्टफोन, 65W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा; शुरुआती कीमत 14999 रुपए


  • दोनों फोन में 64MP+8MP+2MP+2MP लेंस से लैस क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलेगा

  • रियलमी 7 प्रो में 32MP का फ्रंट कैमरा है जबकि रियलमी 7 में 16MP फ्रंट कैमरा मिलेगा






रियलमी ने दो स्मार्टफोन रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों नए रियलमी फोन चार रियर कैमरे और एक पंच-होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ आते हैं। स्मार्टफोन में 8 जीबी तक की रैम मिलेगी। कंपनी का कहना है कि यह पहले फोन है जिन्होंने TUV रीनलैंड स्मार्टफोन रिलायबिलिटी वेरिफिकेशन पास किया है। जिसकी बदौलत इसमें कंफर्टेबल व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलेगा। कंपनी ने बताया कि नई श्रृंखला में, रियलमी 7 प्रो एक बेहतर हार्डवेयर के साथ आता है जिसमें डॉल्बी एटमोस और हाय-रेस सर्टिफिकेशन के साथ डुअल स्टीरियो स्पीकर शामिल हैं। दूसरी ओर, रियलमी 7, रियलमी 7 प्रो का ही वाटर-डाउन वैरिएंट है।




रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7: भारत में कीमत और उपलब्धता




  • रियलमी 7 प्रो के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19999 रुपए है जबकि इसके 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 21,999 रुपए खर्च करने होंगे। फोन मिरर ब्लू और मिरर व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

  • दूसरी ओर, रियलमी 7 के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है जबकि 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट के लिए 16999 रुपए तक खर्च करने होंगे। फोन मिस्ट ब्लू और मिस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। में आता है।

  • रियलमी 7 प्रो की पहली बिक्री फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर 14 सितंबर को दोपहर 12 बजे (दोपहर) से शुरू होगी। हालांकि, रियलमी 7 की पहली सेल 10 सितंबर दोपहर 12 बजे (दोपहर) से फ्लिपकार्ट और रियलमी डॉट कॉम पर शुरू होगी। फोन बाद में ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से खरीदा जा सकेगा।



रियलमी 7 प्रो और रियलमी 7: बेसिक स्पेसिफिकेशन



































































 रियलमी 7 प्रोरियलमी 7
डिस्प्ले साइज6.4 इंच6.5 इंच
डिस्प्ले टाइपFHD+ (1080x2400 पिक्सल), सुपर एमोलेडFHD+ (1080x2400 पिक्सल)
सिम टाइपडुअल नैनो सिम
ओएसएंड्रॉयड 10 बेस्ड रियलमी UI
प्रोसेसरऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 720G विद एड्रिनो 618 जीपीयूऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G95 विद ARM Mali-G76 MC4 जीपीयू
रैम/ रोम6GB+128GB / 8GB+128GB6GB+64GB / 8GB+128GB
रियर कैमरा64MP+8MP+2MP+2MP
फ्रंट कैमरा32MP16MP
सिक्योरिटीइन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरसाइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर
कनेक्टिविटी4G,वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS/NavIC, USB टाइप-C पोर्ट4G,वाई-फाई 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/A-GPS, USB टाइप-C पोर्ट
बैटरी4500mAh विद 65W सुपरडार्ट चार्ज5000mAh विद 30W सुपरडार्ट चार्ज
सेंसरएक्सीलेरोमीटर, एम्बिएंट लाइट, जायरोस्कोप, प्रॉक्जिमिटी सेंसर


Popular posts
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
नौकरी गंवा चुके दोस्त की मदद:नगद के बजाए गिफ्ट कार्ड देने के बारे में सोचें, चुका सकते हैं नेटफ्लिक्स और जिम की फीस; हालचाल जानें, लेकिन ज्यादा नहीं
दिमाग को ऐसे रखें शांत:तनाव और चिंता कम करने में थैरेपी का काम करती है जर्नल राइटिंग, बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे यादें; मरने के बाद भी आपको जिंदा रखेगी लेखनी
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले