प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सरदार वल्लभ भाई पटेल नेशनल पुलिस एकेडमी, हैदराबाद के दीक्षांत समारोह में बतौर चीफ गेस्ट शामिल होंगे। आज 2018 बैच के आईपीएस प्रोबेशनर्स की पासिंग आउट परेड होगी। इस कार्यक्रम में मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़कर अफसरों से बात करेंगे।
28 महिलाओं समेत 131 अफसर परेड में शामिल होंगे
आईपीएस प्रोबेशनरों की 11 महीने की ट्रेनिंग के बाद दीक्षांत परेड होती है। इसमें चीफ गेस्ट को सलामी दी जाती है। बैच के सबसे अच्छे अफसर परेड कमांडर और प्लाटून कमांडर की जिम्मेदारियां संभालते हैं। एकेडमी के डायरेक्टर अतुल करवाल ने बताया कि 28 महिलाओं समेत 131 आईपीएस प्रोबेशनर पासिंग आउट परेड में शामिल होंगे।
आईपीएस प्रोबेशनर डीवी किरण श्रुति ने कहा, "मुझे बेस्ट प्रोबेशनर घोषित किए जाने की खुशी है। मुझे तमिलनाडु कैडर मिला है। उम्मीद करती हूं कि महिला सुरक्षा और बच्चों की सुरक्षा पर काम करते हुए देश की सेवा करूंगी।"