कोरोना संक्रमण का असर:आईपीएस अवाॅर्ड की डीपीसी तय, आईएएस की फाइल संघ लोक सेवा आयोग में पेंडिंग;आईपीएस में 8 और आईएएस में 18 पद हैं

राज्य प्रशासनिक सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को अखिल भारतीय सेवा अवाॅर्ड किए जाने पर भी कोरोना संक्रमण का असर है। दोनों सेवाओं के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक मार्च में होनी थी, लेकिन लॉकडाउन और बाद में संक्रमण बढ़ने के कारण नहीं हो पाई। अनलॉक होने के बाद नए सिरे से इनकी फाइलें मूवमेंट में आई हैं। दोनों सेवाओं के 78 अफसरों के नाम डीपीसी में रखे जाएंगे, जिसमें से 26 को अखिल भारतीय सेवा अवाॅर्ड होगी। आईपीएस में 8 और आईएएस में 18 पद हैं।


आईपीएस अवार्ड के लिए डीपीसी की बैठक 10 सितंबर को तय की गई है। इसके लिए 1995-96 बैच के 24 अधिकारियों के नामों पर विचार होगा। इसके साथ ही 18 पदों पर आईएएस अवाॅर्ड के लिए सामान्य प्रशासन विभाग (कार्मिक) ने प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) को भेज दिया है। अभी यूपीएससी की तरफ से कोई संकेत नहीं है। आईएएस अवाॅर्ड के लिए 1995 व 1996 बैच के बचे हुए और 1997, 1998, 1999 बैच तक के राज्य प्रशासनिक सेवा के 54 अधिकारियों के नाम डीपीसी में रखे जाएंगे। पिछले साल जुलाई में ही डीपीसी हो गई थी। इस साल यह डीपीसी मार्च में होनी थी, लेकिन नहीं हो पाई। जीएडी के सूत्रों का कहना है कि यूपीएससी डीपीसी के लिए अगले सप्ताह कोई निर्णय ले सकता है। पिछली बार की तरह इस बार भी गैर राज्य प्रशासनिक सेवा के लिए कोई पद नहीं रखा गया है।


Popular posts
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
नौकरी गंवा चुके दोस्त की मदद:नगद के बजाए गिफ्ट कार्ड देने के बारे में सोचें, चुका सकते हैं नेटफ्लिक्स और जिम की फीस; हालचाल जानें, लेकिन ज्यादा नहीं
दिमाग को ऐसे रखें शांत:तनाव और चिंता कम करने में थैरेपी का काम करती है जर्नल राइटिंग, बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे यादें; मरने के बाद भी आपको जिंदा रखेगी लेखनी
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले