शिवसेना के पूर्व राज्य प्रमुख रमेश साहू की गोली मारकर हत्या के विरोध में शहर के शिव सेना ने आक्रोश जताया। ज्ञापन देकर मांग की है कि जल्द ही श्री साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करो, वरना शिव सैनिक उग्र आंदोलन करेगी। गुरुवार शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। रमेश साहू प्रदेश शिवसेना के राज्य प्रमुख थे। सोमवार रात अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। उनके परिजनों को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। शिवसेना ने हत्यारों को संरक्षण देने वाली कायर सरकार के प्रति आक्रोश जताया है। हत्याकांड के दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
हत्या:शिवसेना ने की रमेश साहू के हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग
• Mr. Dharmendra Prajapati