गुणवत्ताविहीन चावल प्रदाय के लिए गुणवत्ता नियंत्रकों की सेवाएं समाप्त, जिला प्रबंधक निलंबित मिलर्स के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज बालाघाट एवं मंडला जिलों के 57 चावल सैम्पल मानक गुणवत्ता के नहीं पाए गए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट एवं मंडला जिलों में कुछ स्थानों पर गुणवत्ताविहीन चावल प्रदाय के प्रकरण को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। उन्हें साफ हिदायत भी है कि राशन, खाद आदि की गड़बड़ी अथवा कालाबाजारी करने वालों को बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा तथा उन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


प्रकरण में आज बालाघाट एवं मंडला जिलों के चावल की गुणवत्ता कार्य के लिए जिम्मेवार गुणवत्ता नियंत्रकों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं वहीं बालाघाट के जिला प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। संबंधित मिलर्स के खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।


51 दलों ने 1021 सैम्पल लिए


चावल की गुणवत्ता के परीक्षण के लिए भारतीय खाद्य निगम एवं खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के 51 संयुक्त दल बनाए गए, जिन्होंने दोनों जिलों से चावल के 1021 सैम्पल लिए। प्रारंभिक जांच के परिणाम स्वरूप इनमें से 57 सैम्पल निर्धारित गुणवत्ता विहीन पाए गए।


मिलर से गुणवत्ता युक्त चावल प्राप्त किए जाएंगे


राज्य की कस्टम मिलिंग नीति में उल्लेखित प्रावधान अनुसार मिलर द्वारा कस्टम मिलिंग उपरान्त दिए गये निम्न गुणवत्ता के चावल मिलर को वापस कर मानक गुणवत्ता के चावल प्राप्त किए जाएंगे।


Popular posts
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
पर्सनल फाइनेंस:क्रेडिट स्कोर और लोन की रकम सहित इन 5 बातों पर निर्भर करती है आपके होम लोन की ब्याज दर
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले
पर्सनल फाइनेंस:IT डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया 98,625 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड, आपको नहीं मिला रिफंड तो ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस