झिरि तिराहे के पास पुलिस ने 75 किलो डोडा चूरा जब्त किया है। इस घटना में कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक जब घेराबंदी की गई तो आरोपी एक बाइक छोड़कर अंधेरे में गुम हो गए। थाना प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि दो बाइक सवार बुधवार रात को झिरि तिराहे से गुजरेंगे। यह भी जानकारी थी के उनके पास भारी मात्रा में डोडा चूरा है। इस पर तिराहे के आसपास पुलिस तैनात कर दी गई। उन्होंने बताया कि जब आरोपी आए और पुलिस हरकत में आई तो आरोपियों को इसकी भनक लग गई तो वे भाग गए। कुछ दूरी पर सड़क किनारे एक मोटर साइकल मिली। पुलिस ने आसपास देखा तो वहां चार बोरे पड़े मिले, जिनमें 75 किलो डोडा चूरा था। पुलिस ने बाइक भी जब्त कर ली।
डोडा चूरा जब्त:पुलिस ने घेराबंदी की तो 75 किलो डोडा चूरा छोड़कर भाग गए आरोपी
• Mr. Dharmendra Prajapati