भोपाल में छात्रा से रेप:दोस्त ने फोन करके एकांत पार्क बुलाया; जबरन होटल में ले जाकर दुष्कर्म किया, छात्रा रात 2 बजे हबीबगंज थाने पहुंची


  • पीड़िता का आरोप दुष्कर्म के बाद धमकाया भी

  • सहेली की शादी में आरोपी से पहचान हो गई थी






राजधानी भोपाल के हबीबगंज इलाके में 20 साल की एक छात्रा से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। आरोपी ने छात्रा को धोखे से एकांत पार्क बुलाया और यहां से उसे जबरन होटल ले गया। वहां आरोपी ने छात्रा को धमकाते हुए उससे ज्यादती की। जब छात्रा आरोपी के चंगुल से निकली तो गुरुवार रात करीब 2 बजे भैया और भाभी के साथ हबीबगंज थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया।




पुलिस के मुताबिक, छात्रा ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 7 बजे उसे उसके परिचित बेगमगंज निवासी बिट्टू उर्फ लालू साहू का फोन आया। उसने उसे चार इमली के पास एकांत पार्क में मिलने के लिए बुलाया। छात्रा ने बताया कि बिट्टू से उसकी पहचान इसी साल जून में सहेली की शादी के दौरान हुई थी। उसके बाद से उनकी फोन पर बातें होने लगी थी।


छात्रा ने बताया कि गुरुवार शाम उसने बस यह कहा था कि वह भोपाल आया है। इसलिए एक बार मिलना चाहता है। मैं उससे मिलने एकांत पार्क पहुंची। यहां कुछ देर बातचीत के बाद वह उसे जबरन एक होटल में खाना खिलाने के बहाने ले गया। यहां पर एक कमरे में गए। छात्रा ने आरोप लगाए कि मना करने के बाद भी बिट्‌टू ने उसके साथ ज्यादती की। घटना के बाद उसने कहा कि वह शादी कर लेगा और चला गया।


रात करीब 2 बजे छात्रा ने हबीबगंज थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। एसआई नागेंद्र शुक्ला ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही पुलिस टीम बेगमगंज भेजी जाएगी।


भाई को रास्ते में रोते मिली


छात्रा ने पुलिस को बताया कि होटल से निकलने के बाद वह रास्ते में बैठी थी। इसी दौरान उसे खोजते हुए उसके भैया और भाभी भी वहां पहुंच गए। उन्हें देखकर वह रोने लगी। उनके पूछने पर उसने उन्हें सबकुछ बता दिया। रात को उसने भाई और भाभी के कहने पर उनके साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।


होटल का छात्रा को पता नहीं
छात्रा ने बताया कि उसे होटल और रास्ते के बारे में पता नहीं है। वह बिट्‌टू के कहने पर उसके साथ गाड़ी पर चली गई। उसने रास्ता नहीं देखा और होटल का नाम भी नहीं देख पाई।


Popular posts
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
नौकरी गंवा चुके दोस्त की मदद:नगद के बजाए गिफ्ट कार्ड देने के बारे में सोचें, चुका सकते हैं नेटफ्लिक्स और जिम की फीस; हालचाल जानें, लेकिन ज्यादा नहीं
दिमाग को ऐसे रखें शांत:तनाव और चिंता कम करने में थैरेपी का काम करती है जर्नल राइटिंग, बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे यादें; मरने के बाद भी आपको जिंदा रखेगी लेखनी
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले