भोपाल में बाइकर्स का उत्पात:बाइक सवार ने मवेशी को टक्कर मारी; मौके पर ही मौत, युवक रेलिंग में घुसे, घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद


  • देर रात करोंद इलाके की घटना, बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सांड का अंतिम संस्कार किया

  • बाइक सवारों की तलाश में पुलिस अस्पताल जाकर वहां से जानकारी जुटा रही






राजधानी के करोंद इलाके में देर रात बाइक सवारों के उत्पात ने एक सांड (नंदी) की जान ले ली। इसमें एक बाइक सवार भी घायल होना बताया जा रहा है। लेकिन वह मौके से भाग गया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद अब पुलिस घायलों का पता लगाने के लिए अस्पतालों से जानकारी ले रही है। सुबह तक किसी का भी पता नहीं चल पाया था। इधर, घटना के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सांड का अंतिम संस्कार किया।




यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

बजरंग दल गौ रक्षा प्रमुख विनोद जोहरे ने बताया कि घटना करोंद इलाके के विवेकानंद नगर रोड की है। रात करीब साढ़े 12 बजे उन्हें एक मवेशी के सड़क पर पड़े होने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि उसे किसी वाहन ने टक्कर मारी है। इसके बाद इलाके में सीसीटीवी कैमरों को देखा गया, तो पास के एक मकान के सीसीटीवी कैमरों से घटना के बारे में पता चला।


कुछ बाइकर्स तेज रफ्तार में सड़क पर बाइक दौड़ाते नजर आए। उनमें से एक बाइक सवार बहुत तेज गति से सांड से भिड़ गया। वह आगे जाकर रेलिंग में घुस गया। हालांकि घटना के बाद वे वहां से भाग गए। सुबह हमने सांड का अंतिम संस्कार किया। पुलिस को भी घटना की शिकायत की है। पुलिस के साथ हम आसपास के अस्पतालों में युवकों के बारे में पता लगा रहे हैं। उनके खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कराएंगे।


Popular posts
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
पर्सनल फाइनेंस:क्रेडिट स्कोर और लोन की रकम सहित इन 5 बातों पर निर्भर करती है आपके होम लोन की ब्याज दर
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले
पर्सनल फाइनेंस:IT डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया 98,625 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड, आपको नहीं मिला रिफंड तो ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस