- अब रविवार को भी अनलॉक किया, सब कुछ समान्य दिनों की तरह होगा
- सभी शासकीय विभागों में सभी कर्मचारियों को काम पर आना होगा
कलेक्टर लवानिया ने कहा कि अनलॉक-4 में केन्द्र सरकार की गाइड लाइन में स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। भोपाल जिले में अब कोई लॉकडाउन नहीं होगा। सामान्य दिनों की तरह की गतिविधियां संचालित की जाएंगी। अनलॉक-4 की जारी गाइड लाइन्स में 21 सितंबर से कंटेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्रों में राष्ट्रीय संस्थानों और इससे पंजीकृत संस्थानों में लघु कौशल शिक्षण की अनुमति होगी। कार्यस्थलों में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के दृष्टिकोण से वहां काम करने वाले सभी कर्मचारियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करने की सलाह दी गई है। साथ ही जिले के सभी शासकीय विभागों में शत-प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।
रात के कर्फ्यू को लेकर नहीं बनी सहमति
सूत्रों की माने तो सभी कुछ सामान्य करने को लेकर सहमति बन गई है। इसके आदेश भी जारी होने वाले हैं, लेकिन अभी रात के कर्फ्यू को हटाने की सहमति नहीं बन पाई है। इसे अभी 21 तक जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अनुसार रात 10 बजे तक पहले की तरह बंद करना होगा।
इसका ध्यान रखना होगा
- भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें, ताकि लोगों के संपर्क में कम आएं।
- लोगों से मिलते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह पालन करें।
- घर से निकलते समय मास्क लगाएं। इसे नजर अंदाज न करें।
- घर के बाहर किसी भी चीज को छूने या उसके संपर्क में आने से बचें।
- कोरोना के लक्षण होने पर तत्काल डॉक्टर से सलाह लें।