अपराध:दिनदहाड़े परिवार को बंधक बनाकर पीटा, 50 हजार रुपए दिए तब छोड़ा; कोलार के ग्राम झिरी में 30-40 लोगाें ने कार रोककर की वारदात

कोलार डैम में 1 सितंबर को गणेश प्रतिमा विसर्जित कर लौट रहे एक परिवार के साथ ग्राम झिरी में बदमाशों ने बंधक बनाकर जमकर मारपीट कर दी। नशे में धुत आरोपियों ने एक्सीडेंट का बहाना बनाते हुए उन पर एक लाख रुपए की अड़ी तक डाल दी। उस वक्त परिवार के साथ बुजुर्ग महिला, गर्भवती पत्नी और बच्चा भी था। आरोपी उन्हें पत्थर दिखाकर धमकाते रहे और 50 हजार रुपए लेकर छोड़ दिया। आरोपियों के चंगुल से छूटने के बाद परिवार ने कोलार थाने में केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने शून्य पर मामला दर्ज कर केस डायरी नूरगंज पुलिस को भेजी है।


अविनाश बोले... परिवार 4 घंटे तक दहशत में रहा


ये वारदात साईंनाथ कॉलोनी, कोलार रोड निवासी 31 वर्षीय अविनाश सोनी के परिवार के साथ हुई। उनकी न्यू मार्केट में रत्न की दुकान है। अविनाश ने बताया कि एक सितंबर को पूरा परिवार प्रतिमा विसर्जित करने कोलार डैम गया था। साथ में पिता, मां, गर्भवती पत्नी, भाई व बेटा भी थे। दोपहर 3:30 बजे लौटते वक्त ग्राम झिरी में 30-40 लोगों ने उन्हें रोक लिया और वारदात को अंजाम दे दिया। वे हम पर एक्सीडेंट करके भागने का आरोप लगा रहे थे।


इस घटना से पूरा परिवार चार घंटे तक दहशत में रहा। अविनाश ने बताया कि इस घटना से मेरा परिवार बच गया, यही शुक्र है। अविनाश ने बताया कि मैंने काफी मिन्नतें की तब कहीं उन्होंने मुझे छाेड़ा।


Popular posts
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
नौकरी गंवा चुके दोस्त की मदद:नगद के बजाए गिफ्ट कार्ड देने के बारे में सोचें, चुका सकते हैं नेटफ्लिक्स और जिम की फीस; हालचाल जानें, लेकिन ज्यादा नहीं
दिमाग को ऐसे रखें शांत:तनाव और चिंता कम करने में थैरेपी का काम करती है जर्नल राइटिंग, बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे यादें; मरने के बाद भी आपको जिंदा रखेगी लेखनी
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले