सूर्यवंशी' के स्टार अक्षय कुमार पुलिसवाले के रोल में इन फिल्मों में भी मचा चुके हैं धमाल

 



 


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्ममेकर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'सूर्यवंशी' (Suryavanshi) का ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। इस फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन के साथ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। अक्षय कुमार 'सूर्यवंशी' में एंटी टेररिज्म स्क्वॉड कॉप के कैरेक्टर में हैं। बता दें कि अक्षय कुमार इससे पहले भी पुलिसवाले और सैनिक के रोल में धमाल मचा चुके हैं। एक नजर उनकी ऐसी ही फिल्मों पर :- 



- सिकंदर भाटी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'सैनिक' में अक्षय कुमार ने लेफ्टिनेंट सूरज दत्त का किरदार निभाया था। फिल्म 10 सितंबर, 1993 को रिलीज हुई थी।


- राजीव राय डायरेक्टेड फिल्म 'मोहरा' में अक्षय कुमार ने इंस्पेक्टर अमर सक्सेना किरदार निभाया था। फिल्म 1 जुलाई, 1994 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म के बाद अक्षय बॉलीवुड में छा गए थे।


- फिल्म 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' में भी इंस्पेक्टर करन जोगलेकर को रोल प्ले किया था। समीर मालकन डायरेक्टेड यह फिल्म सिनेमाघरों में 23 सिंतबर, 1994 रिलीज की गई थी।


अनुपम खेर ने CoronaVirus को लेकर भारतीय परंपरा से जुड़ी खास हिदायत


- फिल्म 'तू चोर मैं सिपाही' में अक्षय ने इंस्पेक्टर अमर वर्मा का कैरेक्टर प्ले किया था। गुड्डू धनोआ डायरेक्टेड इस फिल्म को 10 मई, 1996 रिलीज किया गया था। 


- फिल्म 'इंसाफ: द फाइनल जस्टिस' में अक्षय ने इंस्पेक्टर विक्रम विक्की की किरदार निभाया था। 30 मई, 1997 को रिलीज इस फिल्म का डायरेक्शन दयाल नहलानी ने किया था। हालांकि फिल्म कुछ खास नहीं चली। 



- समीर मालकन के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'कीमत: दे आर बैक' 10 अप्रैल, 1998 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार इंस्पेक्टर देव के किरदार में थे। 


- फिल्म 'खाकी' में अक्षय का रोल इंस्पेक्टर शेखर वर्मा का था। राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी, 2004 को रिलीज हुई थी। 


- 28 मई, 2004 को रिलीज फिल्म 'पुलिस फोर्स: एन इंसाइड स्टोरी' में अक्षय फिर इंस्पेक्टर के रोल में नजर आए। मूसा फारिश ने इस फिल्म का डायरेक्शन किया था और अक्षय के कैरेक्टर का नाम विजय सिंह था। 


- फिल्म 'आन: मैन एट वर्क' 4 जून, 2004 को रिलीज हुई थी। मधुर भंडारकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अक्षय ने डीसीपी हरी ओम पटनायक का रोल अदा किया था। 



- प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'राउडी राठौड़' में भी अक्षय ने एसीपी विक्रम राठौड़ / शिवा का रोल अदा किया। फिल्म 1 जून, 2012 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को अपार सफलता मिली। 


- अश्विन आर मोहन के निर्देशन में बनी फिल्म 'खिलाड़ी 786' 7 दिसंबर, 2012 को रिलीज हुई। इस फिल्म में अक्षय ने बहत्तर सिंह (फर्जी इंस्पेक्टर) को रोल प्ले किया। फिल्म कुछ खास नहीं चली। 


- फिल्म 'स्पेशल 26' में अक्षय ने अजय/अज्जू सिंह/ए.के. वर्धन का रोल प्ले किया। नीरज पांडे डायरेक्टेड यह फिल्म 8 फरवरी, 2013 को रिलीज हुई। 


- अक्षय कुमार फिल्म: 'हॉलिडे: अ सोल्जर इस नेवर ऑफ ड्यूटी' विराट नाम के इंडियन आर्मी कमांडर के रोल में दिखे। फिल्म 6 जून, 2014 रिलीज हुई और इसका डायरेक्शन ए.आर. मुरुगाडोस ने किया। फिल्म हिट रही। 



- 21  मार्च 2019 को रिलीज फिल्म केजरी में अक्षय हवलदार इशार सिंह के रोल में दिखे। यह रोल बेहद चैलेंजिंग था। धर्मा प्रोड्क्शन में बनी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग सिंह ने किया था। 




Popular posts
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
नौकरी गंवा चुके दोस्त की मदद:नगद के बजाए गिफ्ट कार्ड देने के बारे में सोचें, चुका सकते हैं नेटफ्लिक्स और जिम की फीस; हालचाल जानें, लेकिन ज्यादा नहीं
दिमाग को ऐसे रखें शांत:तनाव और चिंता कम करने में थैरेपी का काम करती है जर्नल राइटिंग, बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे यादें; मरने के बाद भी आपको जिंदा रखेगी लेखनी
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले