नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनियाभर के शेयर बाजारों में तेजी के चलते बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक की बढ़त देखने को मिली। दुनियाभर के नीति निर्माताओं ने भरोसा दिलाया है कि वे कोरोना वायरस के प्रकोप से आई आर्थिक गिरावट को कम करने के उपाय करेंगे। इससे बाजार की धारणा मजबूत हुई।
जी-7 देशों के वित्त मंत्री और केंद्रीय बैंक प्रमुख आज इस महामारी के प्रभाव को कम करने के संबंध में एक बैठक करेंगे। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 533.37 अंकों या 1.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 38,677.39 अंकों पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 179.75 अंकों या 1.61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,312.50 पर पहुंच गया।
इस दौरान सेंसेक्स में शामिल सभी शेयरों में तेजी का रुख रहा। सबसे ज्यादा बढऩे वाले शेयरों में सन फार्मा, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, आईसीआईसीआई बैंक और एचसीएल टेक शामिल हैं। पिछले सत्र में सेंसेक्स 153.27 अंकों या 0.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 38,144.02 पर और निफ्टी 69 अंकों या 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,132.75 पर बंद हुआ था।
कारोबारियों के मुताबिक वैश्विक बाजारों में तेजी का असर घरेलू बाजार की धारणा पर पड़ा और उम्मीद है कि जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक प्रमुखों के बीच बातचीत में कुछ सकारात्मक नतीजे निकलकर आएंगे। शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो में शेयर बाजार सुबह के सत्रों में मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे।
रुपया 33 पैसे मजबूत
भारतीय रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 33 पैसे चढ़कर 72.43 के स्तर पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 72.50 पर खुला और मजबूत के रुख के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 72.43 के उच्च स्तर पर पहुंच गया, जो बीते सत्र के बंद भाव के मुकाबले 33 पैसे अधिक है।
हालांकि, रुपया बढ़त के इस स्तर को कायम नहीं रख सका और सुबह करीब 10 बजे भारतीय मुद्रा का भाव डालर के मुकाबले 72.64 पर आ गया। सोमवार को रुपया 72.76 पर बंद हुआ था। भारत में कोरोना वायरस के दो ताजा मामलों का पता चलने के बाद इस बीमारी के प्रभावों पर चिंता ने बाजार की धारणा को प्रभावित किया।
पूंजी बाजार में विदेशी संस्थागत निवेशों (एफआईआई) के बीच बिकवाली हावी रही और उन्होंने सोमवार को 1,354.72 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर बेचे। वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड फ्यूचर्स 2.41 प्रतिशत की तेजी के साथ 53.15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।