सेंसेक्स 500 अंक के साथ ऊपर, यस बैंक के शेयर में तेजी

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को आरंभिक कारोबार के दौरान भारी उतार-चढ़ाव का दौर बना रहा। सेंसेक्स 500 अंकों से ज्यादा की बढ़त के साथ 32,000 के ऊपर तक उछला,जबकि निफ्टी 200 अंकों से ज्यादा की छलांग लगाकर 9,400 के ऊपर तक चढ़ा। पूर्वाह्न् 10.31 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 540.19 अंकों यानी 1.72 फीसदी की बढ़त के साथ 31,930.26 पर कारोबार कर रहा था।



नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 191.05 अंकों यानी 2.08 फीसदी की बढ़त के साथ 9,388.45 पर बना हुआ था। सेंसेक्स इससे पहले सुबह बढ़त के साथ 31,611.57 पर खुला और 32,047.98 तक उछला, जबकि निचला स्तर 30,745.19 रहा। निफ्टी 9,285.40 पर खुला और 9,403.80 तक उछला, जबकि निचला स्तर 9,016.85 रहा। वहीं यस बैंक के शेयरों में मंगलवार को भी शानदार तेजी जारी रही।


सेंसेक्स में बैंक का शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 35 प्रतिशत उछल गया। यह बैंक के शेयर में लगातार तीसरे दिन की तेजी है। बीएसई में बैंक का शेयर 49.75 रुपये पर चल रहा था। एनएसई के निफ्टी में भी यह 34.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 50 रुपये पर चल रहा था। पिछले तीन दिन में यस बैंक का शेयर करीब 100 प्रतिशत उछल चुका है। रेटिंग एजेंसी मूडीज ने यस बैंक की रेटिंग में सुधार किया है तथा परिदृश्य को भी सकारात्मक करार दिया है।



Popular posts
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
पर्सनल फाइनेंस:क्रेडिट स्कोर और लोन की रकम सहित इन 5 बातों पर निर्भर करती है आपके होम लोन की ब्याज दर
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले
पर्सनल फाइनेंस:IT डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया 98,625 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड, आपको नहीं मिला रिफंड तो ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस