PM मोदी का बड़ा बयान, कहा- महिलाओं को सौंपेगे अपने सोशल मीडिया अकाउंट


 



 


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को कहा कि वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट उन महिलाओं को सौंपेंगे जो प्रेरणा देने वाली हों तथा उन्होंने लोगों इस प्रकार की महिलाओं की गाथा उनके साथ साझा करने का अनुरोध किया है।


मोदी ने ट्वीट किया, ‘इस महिला दिवस पर, मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट ऐसी महिलाओं को सौंपे दूंगा जिनका जीवन और कार्य हमें प्रेरित करते हैं। इससे उन्हें लोगों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।’ उन्होंने कहा, ‘क्या आप इस तरह की महिला हैं या आप इसी तरह की किसी प्रेरणास्पद महिला को जानते हैं? हैशटैग शीइन्सपायरअस (वे हमें प्रेरित करती हैं) के साथ ऐसी गाथाएं साझा करिये।’







 







 




प्रधानमंत्री ने सोमवार को यह ट्वीट कर सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर दी थी, ‘सोच रहा हूं कि इस रविवार को फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम एवं यूट्यूब पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर दूं। आप सभी सभी को पोस्ट करूंगा (निर्णय की जानकारी देते हुए)।’ मोदी के इस ट्वीट को बाद में एक घंटे के भीतर करीब 26 हजार बार रिट्वीट किया गया।


Coronavirus की दिल्ली में दस्तक, अब तक भारत में पाए गए इतने पॉजिटिव केस


करोड़ों लोग करते हैं सोशल मीडिया पर फॉलो


बता दें फिलहाल ट्विटर पर पीएम मोदी के 5 करोड़ 3 लाख फॉलोवर तो वहीं इंस्टाग्राम पर भी 3 करोड़ फॉलोवर हैं। तो वहीं 4 करोड़ 47 लाख से ज्यादा फेसबुक फॉलोवर हैं। पीएम लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। कभी-कभी उनकी सोशल मीडिया पर इसलिए भी आलोचना होती है कि वह कुछ विशेष मुद्दों पर ही अपनी बात रखते हैं।
भीमआर्मी लड़ेगी अगला UP विधानसभा चुनाव, 15 मार्च तक बड़ी घोषणा कर सकते हैं चंद्रशेखर


अमित मालवीय ने किया था ट्वीट
भाजपा आईटी सेल प्रमुख ने भी अपने ट्वविटर अकांउट से ट्वीट करके कहा था कि रविवार को पीएम मोदी अपनी बात रखेंगे। बता दें कि पीएम मोदी के इस फैसले से उनके सभी फॉलोवर हैरान हैं। उनके समझ नहीं आ रहा है कि पीएम ऐसी बात क्यों कर रहे हैं। 


 





 





.



 

 






 






Popular posts
नौकरी गंवा चुके दोस्त की मदद:नगद के बजाए गिफ्ट कार्ड देने के बारे में सोचें, चुका सकते हैं नेटफ्लिक्स और जिम की फीस; हालचाल जानें, लेकिन ज्यादा नहीं
पढ़ाई के बदलते तरीके:भारत में 'लर्निंग पॉड' मॉडल के जरिए स्कूलों को दोबारा खोला जा सकता है, अभी ये अमेरिका में चल रहा है; जानिए क्या है ये मॉडल
पर्सनल फाइनेंस:क्रेडिट स्कोर और लोन की रकम सहित इन 5 बातों पर निर्भर करती है आपके होम लोन की ब्याज दर
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
दिमाग को ऐसे रखें शांत:तनाव और चिंता कम करने में थैरेपी का काम करती है जर्नल राइटिंग, बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे यादें; मरने के बाद भी आपको जिंदा रखेगी लेखनी