नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पंजाब सरकार (Punjab Govt) ने घातक कोरोना वायरस (corona virus) के मद्देनजर सोमवार को आपात उपायों की घोषणा की जिनमें जरूरत पडने पर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में 'फ्लू वार्ड' बनाने जैसे कदम शामिल हैं।
Coronavirus की दिल्ली में दस्तक, अब तक भारत में पाए गए इतने पॉजिटिव केस
श्वसन तंत्र संक्रमण के सभी संदिग्ध मामलों की कि जाएगी जांच
एक आधिकारिक बयान में कहा गया,'फ्लू वार्ड में श्वसन तंत्र संक्रमण के सभी संदिग्ध मामलों की जल्द से जल्द जांच की जाएगी और रोग (कोरोना वायरस) को फैलने से रोकने के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पीड़ितों की आवाजाही रोकी जाए।' यह निर्णय मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की अध्यक्षता वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया।
दिल्ली तथा तेलंगाना में एक एक मामला
दुनिया भर में फैल रहे कोरोना वायरस के मामले और दिल्ली (Delhi) तथा तेलंगाना (Telangana) में इसका एक एक मामला सामने आने के बाद कैबिनेट ने हालात पर गौर किया। कैबिनेट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में सीओवीआईडी19 अथवा कोरोना वायरस के लिए नमूनों की जांच के संबंध में किसी प्रयोगशाला को अधिकृत नहीं किया गया है।
65 देशों में पहुंचा कोरोना, पूरी दुनिया में खौफ, अमेरिका को महंगे इलाज के खर्च की फिक्र
कैसे फैलता है वायरस
भारत सरकार के राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के सलाहकार डा. ए सी धारीवाल ने कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर स्थिति स्पष्ट की है। डॉ. धारीवाल के मुताबिक, यह वायरस इंसान से इंसानों के शरीर में प्रवेश करता है, इससे संबंधित फिलहाल कोई प्रमाण नहीं है लेकिन वायरस जानवरों से मानव शरीर में प्रवेश करता है, इसकी पुष्टि हो चुकी है। वहीं, इस वायरस के बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरती जानी चाहिए।
संक्रमण को रोकने के लिये युद्धस्तर पर प्रयास जारी
डॉ . धारीवाल के मुताबिक, देश में वायरस संक्रमण का जोखिम है क्योंकि चीन भारत का पड़ोसी देश है। वहीं चीन से नेपाल और पाकिस्तान लोग काफी संख्या में आवागमन करते हैं। यही वजह है कि जोखिम को देखते हुए सरकार ने पिछले तीन दिनों में इसके संक्रमण को रोकने के लिये युद्धस्तर पर प्रयास किए हैं।
क्या है कोरोना वायरस? जानें, बीमारी के कारण, लक्षण व समाधान
कैसे विकसित हुआ वायरस
कोरोना वायरस से जुड़ी शुरुआती जांच रिपोर्ट के मुताबिक, मानव शरीर में वायरस का संक्रमण चीन में सांप के जरिए हुआ है। देश के पूर्वोत्तर राज्यों सहित जनजातीय बहुल क्षेत्रों में इस तरह के वायरस के संक्रमण की आशंका बनी हुई है। डॉ. धारीवाल के मुताबिक, चीन में सांप का मांस खाया जाता है। वायरस संक्रमण के पीछे रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है।