नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona virus) की दस्तक के बाद केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) ऐक्शन मोड में आ गई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की कोरोना से बचने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसके साथ ही आगे इससे निपटने के लिए सरकार क्या कदम उठाने वाली है इस पर भी मंथन किया जाएगा।
आज सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के दौरान भी कोरोना वायरस से निरटने के लिए चर्चा की थी। सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान इस वायरस से देशवासियों को बचाने के लिए भी योजनाबद्ध तरीके से काम करने की अपील की है। सीएम केजरीवाल का कहना है कि ये वायरस बहुत तेजी से दुनियाभर में फैल रहा है, इससे देश को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
PM मोदी से मिले CM केजरीवाल, दिल्ली हिंसा और कोरोना वायरस को लेकर कही ये बात
दिल्ली में मिला कोरोना का एक पीड़ित
बता दें कि कोरोना वायरस (Corona Virus) का कहर अब भारत में देखा जा रहा है। इस वायरस को लेकर अब तक तीन मामले सामने आ चुके है। वहीं एक पीड़ित दिल्ली (Delhi) का रहने वाला है। इसी बीच नोएडा के एक निजी स्कूल में मंगलवार को परीक्षाएं टाल दी गईं क्योंकि यहां पढ़ने वाले एक छात्र के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।
कोरोना वायरस ने दिल्ली के बाद नोएडा में दी दस्तक! स्कूल में परीक्षा टली
परीक्षाएं टाली गई
स्कूल की ओर से अभिभावकों को मंगलवार सुबह भेजे गए संदेश में कहा गया है कि ‘अपरिहार्य परिस्थितियों’ के चलते परीक्षाएं टाली गई हैं, हालांकि बोर्ड परीक्षाएं होंगी। जिला मजिस्ट्रेट बी.एन. सिंह ने बताया कि नोएडा के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग का एक दल सुबह करीब पौने बारह बजे निरीक्षण के लिए स्कूल पहुंचा। स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि इस बीच संक्रमित व्यक्ति के परिवार के कुछ सदस्यों में भी इसी तरह के लक्षण नजर आने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आप भी कर रहे हैं यात्रा तो ऐसे करें Coronavirus से खुद का बचाव
संक्रमित व्यक्ति के संबंधियों को पता लगाया जा रहा पता
सूत्रों ने बताया कि उनके कुछ अन्य संबंधियों को कहा गया है कि वे अपने घर में ही, पृथक रहें। उन्होंने बताया कि संक्रमित व्यक्ति के लिए अकाउंटेंट का काम करने वाले मयूर विहार निवासी एक व्यक्ति और कुछ अन्य लोगों को जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल भेजा गया है। संक्रमित व्यक्ति के अन्य करीबी लोगों का पता लगाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक हाल ही में इटली से लौटे दिल्ली निवासी व्यक्ति संक्रमित पाए गए थे। उन्होंने आगरा में तीन दिन पहले एक पार्टी दी थी, जिसमें नोएडा के एक स्कूल के दो छात्रों सहित पांच लोग शामिल हुए थे।