भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक विशेष खेमे के मंत्री ही क्यों अधिकारियों से इतने परेशान हैं। भाजपा नेता ने अपने पोस्ट में दो खबरें भी जोड़ी है। इसमें ग्वालियर में एक बैठक लेते हुए राज्य के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और शहडोल में खनिज संसाधन मंत्री प्रदीप जायसवाल से संबंधित खबरें हैं।
ग्वालियर में बैठक के दौरान श्री तोमर को कल इस बात पर नाराजगी जाहिर करनी पड़ी कि सीवर लाइन संबंधी उनके बताए कार्य नगर निगम की ओर से कई माह बीतने के बाद भी नहीं किए गए। इसी तरह शहडोल में श्री जायसवाल की मौजूदगी में कांग्रेस पदाधिकारियों और एक महिला खनिज अधिकारी के बीच तीखी बहस हुयी। इसमें पदाधिकारी आरोप लगा रहे हैं कि खनन माफिया को संरक्षण दिया जा रहा हैं