सीएए हिंसा में हुए नुकसान को लेकर दिल्ली पुलिस दंगाइयों से कराएगी भरपाई

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में कुछ दिन पहले सीएए को लेकर को हिंसा हुई थी। हिंसा में करोड़ों रुपये की सरकारी संपत्ति के नुकसान का अनुमान है। एक अनुमान में पता चला है कि हिंसा के दौरान केवल दिल्ली फायर सर्विस को ही करीब 60 लाख का नुकसान हुआ है। इस हिंसा में दिल्ली फायर सर्विस के तीन जवान भी जख्मी हुए हैं।


दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया, "हालांकि अभी नुकसान का सही आंकलन नहीं हुआ है। फिर भी दंगों में हमारा एक फायर टेंडर पूरी तरह नष्ट हो गया, जिसकी कीमत 40 लाख थी। इसके अलावा हमारे चार से पांच वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं।" 


दिल्ली पुलिस ने सीएए हिंसा के दौरान सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से उनकी संपत्तियों को कुर्क करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, चांद बाग, शिव विहार, भजनपुरा, यमुना विहार इलाकों में हुई हिंसा में कम से कम 42 लोगों की जान चली गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि बड़े पैमाने पर भीड़ ने संपत्तियों का विनाश किया। 


Popular posts
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
पर्सनल फाइनेंस:क्रेडिट स्कोर और लोन की रकम सहित इन 5 बातों पर निर्भर करती है आपके होम लोन की ब्याज दर
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले
पर्सनल फाइनेंस:IT डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया 98,625 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड, आपको नहीं मिला रिफंड तो ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस