बता दें कि केवल कचरा इकट्ठा करना ही पुणे पलॉगर्स का काम नहीं है7 वेस्ट मैनेजमेंट भी वह सही तरीके से करते हैं। कचरा इकट्ठा करने के बाद उनकी टीी अलग-अलग श्रेणी में बांट देती है। रिसायकलर्स पर कचरा चला जाता है। विवेक ने बताया कि सरकार की सिर्फ जिम्मेदारी नहीं है पर्यावरण को स्वस्थ और साफ रखने की। हमारा भी कर्तव्य है कि अपनी आस-पास की जगह को साफ रखें।