राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट की अहम बैठक आज , भूमि पूजन की तारीख तय होने की उम्मीद

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। इस सिलसिले में आज राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास व ट्रस्ट के अन्य सदस्यों की  बैठक होने जा रही है। इस बैठक में भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की पूरी कार्य योजना पर चर्चा होगी। राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंन्द्र मिश्रा आज अयोध्या पहुंच रहे हैं। यहां आकर वे रामलला का दर्शन करेंगे इसके साथ ही रामजन्मभूमि परिसर का अवलोकन भी करेंगे।


यह बैठक काफी अहम है और इस खास बैठक में यह तय होगा कि मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए भूमि पूजन राम नवमी के दिन करवाया जाए या फिर अप्रैल के अंत में पड़ने वाली अक्षय तृतीया के दिन। इस कार्यक्रम के लिए महतं नृत्य गोपाल दास व ट्रस्ट के अन्य सदस्य पिछले दिनों दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलकर उन्हें अयोध्या आने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं। इससे पहले ट्रस्ट के अनेक सदस्य अयोध्या पहुंच चुके हैं।


नृपेन्द्र मिश्रा अयोध्या में ट्रस्ट के अन्य सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। ऐसा माना जा रहा है कि इस बैठक में मंदिर निर्माण के मुहूर्त पर चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही रामलला को नए जगह में शिफ्ट करने की योजना को अंतिम रूप भी दिया जा सकता है। बता दें कि राम मन्दिर निर्माण का काम शुरू करने से पहले रामलाल विराजमान को गर्भ गृह से हटाना पड़ेगा। उसके बाद जमीन की पैमाइश और बंदोबस्ती का काम शुरू होगा।


अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की भवन निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेन्द्र मिश्र ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। इस मुलाकात में अयोध्या में मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की सम्भावित तिथि, आगामी राम नवमी पर अयोध्या आने वाले भक्तों को रामजन्म भूमि परिसर में आने-जाने में सुविधा  दिए जाने और परिसर में सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर विचार विमर्श हुआ। 


Popular posts
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
नौकरी गंवा चुके दोस्त की मदद:नगद के बजाए गिफ्ट कार्ड देने के बारे में सोचें, चुका सकते हैं नेटफ्लिक्स और जिम की फीस; हालचाल जानें, लेकिन ज्यादा नहीं
दिमाग को ऐसे रखें शांत:तनाव और चिंता कम करने में थैरेपी का काम करती है जर्नल राइटिंग, बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे यादें; मरने के बाद भी आपको जिंदा रखेगी लेखनी
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले