प्रयागराज में दिव्यांगों के महाकुम्भ में तीन विश्व रिकॉर्ड बनेः थावरचंद गहलोत

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डाक्टर थावरचंद गहलोत ने शुक्रवार को यहां परेड ग्राउंड में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में कहा कि दिव्यांगों के इस ऐतिहासिक महाकुम्भ में गिनीज बुक के तीन विश्व रिकॉर्ड बने हैं। उन्होंने बताया कि पहला रिकार्ड हाथ से चलने वाली 300 ट्राइसाइकिलों को 1.8 किलोमीटर चलाकर बनाया गया है। दूसरा रिकार्ड हाथ से चलने वाली 626 ट्राइसाइकिलों को एक घंटे में निःशुल्क वितरित कर बनाया गया है। तीसरा रिकार्ड 13 मिनट में 420 व्हीलचेयर्स को तीन पंक्तियों में चलाने का बना है। 


गहलोत ने बताया कि पहले परिचय पत्र जिला स्तर पर बनते थे जो दूसरे जिलों में मान्य नहीं होते थे। उन्होंने बताया कि सरकार ने राष्ट्रीय स्तर पर यूनिवर्सल आई कार्ड बनाने का निर्णय किया है और देश के 34 राज्यों में लगभग 25 लाख से अधिक यूनिवर्सल आई कार्ड बनाकर दिए गए हैं। मंत्री ने बताया कि आज से पहले इस सरकार ने 8,500 से अधिक शिविर लगाकर 15 लाख से अधिक लोगों को उनकी जरूरत के मुताबिक उपकरण वितरित किए हैं। आज के इस महाकुम्भ में 26,874 लोगों को 56,000 से अधिक उपकरण उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिनकी लागत 19 करोड़ रुपये से अधिक है। 


गहलोत ने कहा कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस मंत्रालय ने सात गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाए हैं। ये रिकार्ड पांच साल में बने हैं। इससे पहले इस प्रकार का कोई रिकार्ड नहीं था। सामाजिक अधिकारिता शिविर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री को इन तीन विश्व रिकार्ड के प्रमाण पत्र सौंपे। इस अवसर पर गिनीज बुक के अधिकारी भी मौजूद थे। 


Popular posts
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
पर्सनल फाइनेंस:क्रेडिट स्कोर और लोन की रकम सहित इन 5 बातों पर निर्भर करती है आपके होम लोन की ब्याज दर
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले
पर्सनल फाइनेंस:IT डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया 98,625 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड, आपको नहीं मिला रिफंड तो ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस