उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज के परेड मैदान में सामाजिक अधिकारिता शिविर में सम्मिलित हुए। दिव्यांगों के लिए केंद्र की पहल पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकलांग को दिव्यांग नाम देकर उनका मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों का ही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश में दिव्यांग जन को मिलने वाली पेंशन 300 रुपये बढ़ाकर 500 रुपए करने के साथ ही प्रदेश में 10,55,500 से अधिक दिव्यांगजन को पेंशन की यह राशि उपलब्ध कराई जा रही है।"
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "प्रयागराज औऱ उत्तर प्रदेश के प्रति प्रधानमंत्री का जो अपनत्व है, उसे यहां की जनता भुला नहीं सकती। मोदी जी पिछले वर्ष कुम्भ में और इससे पहले भी प्रयागराज पधारे और उनके प्रयास से ही भव्य और दिव्य कुम्भ संभव हुआ जहां 24 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। मौर्य ने कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले सफाईकर्मियों के पांव पखार के उनका सम्मान किया और अब दिव्यांगजन का सम्मान किया। इसे पूरा देश भूल नहीं पाएगा।