पार्षद ताहिर हुसैन पर लगे आरोपों पर बोले केजरीवाल : आप का कोई कार्यकर्ता दोषी है तो दुगनी सजा दो

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए और यदि आम आदमी पार्टी(आप) का कोई आदमी दोषी पाया जाता है तो उसे दुगनी सजा मिले। 


करावल नगर के चांद बाग में आप पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन की दंगों में संलिप्तता के आरोपों पर श्री केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी दोषी पाया जाये उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। यदि आप पार्टी का कोई कार्यकर्ता दोषी पाया जाता है तो उसे दुगनी सजा मिलनी चाहिए। 


दंगों पर चिंता व्यक्त करते हुए श्री केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने हरसंभव कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि दंगों से किसी का फायदा नहीं होने वाला इससे सबका नुकसान है।   


मुख्यमंत्री ने कहा कि दंगों से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए दिल्ली सरकार ने राहत की योजना बनाई है और इसके लिए आप सभी के साथ और विश्वास की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि बुद्धवार से हिंसा नियंत्रण में है और स्थिति का जायजा लेने के लिए वह प्रभावित क्षेत्रों में गए थे। 


उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में भड़के दंगों में 35 से अधिक लोगों की मौत हुई है। इसमें दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल रतन लाल और इंटेलिजेंस ब्यूरो का जवान अंकित शर्मा भी शामिल है। 


मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार हिंसा और आगजनी के दौरान जिनके दस्तावेज जल गए हैं उनकी सुविधा के लिए विशेष परिसर स्थापित करेगी। कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में स्वयं सेवी संगठनों, विधायकों और स्थानीय नेताओं की मदद से रोजमर्रा का सामान पहुंचाया जाने का इंतजाम किया है। 


राहत और बचाव कार्यों के लिए 12 एसडीएम को तैनात किया गया है। रात्रि के लिए चार मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 


 


 


Popular posts
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
नौकरी गंवा चुके दोस्त की मदद:नगद के बजाए गिफ्ट कार्ड देने के बारे में सोचें, चुका सकते हैं नेटफ्लिक्स और जिम की फीस; हालचाल जानें, लेकिन ज्यादा नहीं
दिमाग को ऐसे रखें शांत:तनाव और चिंता कम करने में थैरेपी का काम करती है जर्नल राइटिंग, बेहतर तरीके से सहेज सकेंगे यादें; मरने के बाद भी आपको जिंदा रखेगी लेखनी
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले