ऊर्जा मंत्री द्वारा ग्राम चमरगवां में विद्युत सब-स्टेशन लोकार्पित

 


 


 


ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह ने मुरैना जिले में विकासखण्ड कैलारस के ग्राम चमरगवां में 33/11 के.व्ही. विद्युत उप-केन्द्र का लोकार्पण किया। विद्युत उप-केन्द्र का निर्माण एक करोड़ 22 लाख 77 लाख की लागत से करवाया गया है।


श्री सिंह ने कहा कि विद्युत उप-केन्द्र के स्थापित हो जाने से 11 गाँव के वोल्टेज की समस्या दूर हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इससे लगभग 4700 घरेलू एवं 2800 कृषि विद्युत उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि विद्युत बिलों को सुधारने के लिये कैम्प लगाये जायें। उन्होंने कहा कि ग्राम खेरली, चिन्नोनी, चम्बल और निरार माता में 3 विद्युत उप-केन्द्र स्वीकृत किये जायेंगे।


पशुपालन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास मंत्री श्री लाखन सिंह यादव ने कहा कि ग्राम चमरगवां का नाम परिवर्तित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आवारा गौ-वंश को सुरक्षित रखने के लिये गौ-शालाएँ बनाई जा रही हैं। मुरैना जिले में अब तक 30 और प्रदेश में 1000 गौ-शालाएँ बनकर तैयार हो गई हैं। इसके साथ ही 3000 नई गौ-शालाएँ भी स्वीकृत की गई हैं। इस मौके पर विधायक श्री बैजनाथ सिंह कुशवाहा एवं अन्य जन-प्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया। इस दौरान ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Popular posts
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
पर्सनल फाइनेंस:क्रेडिट स्कोर और लोन की रकम सहित इन 5 बातों पर निर्भर करती है आपके होम लोन की ब्याज दर
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले
पर्सनल फाइनेंस:IT डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया 98,625 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड, आपको नहीं मिला रिफंड तो ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस