निर्भया सामूहिक दुष्कर्म मामले में चारों दोषियों को कोर्ट द्वारा डेथ वारंट जारी किया गया है जिसके तहत 3 मार्च की सुबह 6 बजे दोषियों को फांसी पड़नी है। जहां एक तरफ जेल प्रशासन फांसी से पहले होने वाली सारी प्रक्रियाओं को पूरा कर रही है वहीं दूसरी तरफ दोषियों द्वारा फांसी से बचने के लिए हर संभव कोशिश किया जा रहा है।
अब दोषी अक्षय ने नई दया याचिका दाखिल की है। इस याचिका में अक्षय ने कहा है कि उसकी पहली याचिका को खारिज कर दिया गया था, जिसमें सभी तथ्य शामिल नहीं थे। बता दें शुक्रवार को चौथे दोषी पवन कुमार गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट में एक क्यूरेटिव पिटीशन दायर की।