लगभग 10 पायलट प्लाॉगिंग ड्राइव्स उन्होंने जून 2019 में अपने दोस्तों के साथ शहर में की। वह जिस रास्ते से जाते थे वहां से उन्होंने कचरा जैसे-प्लास्टिक की बोतल, कांच की बोतल, पॉलिथीन, रैपर पैक यह सब उठाना शुरु किया। उसके बाद पुणे प्लाॉगर्स नाम के एक अभियान की शुरुआत उन्होंने की। इस अभियान से करीब 500 से ज्यादा लोग जुड़ गए हैं।
हर उम्र के लोग जुड़े उनसे
• Mr. Dharmendra Prajapati