Coronavirus : चीन में 44 और लोगों के मौत की पुष्टि, दक्षिण कोरिया में 2,000 से अधिक लोग पाए गए संक्रमित

चीन में कोरोना वायरस का का मामला पिछले साल दिसंबर में सामने आया था जिसके बाद यह थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस वायरस के प्रकोप से मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को इस कोरोना वायरस से 44 और लोगों की मौत हो गई तथा 327 नए मामले सामने आए हैं।  हालांकि एक महीने से अधिक समय में कोरोना वायरस से रोज संक्रमित पाए गए लोगों की यह अब तक की सबसे कम संख्या है।


इस वायरस से 42 लोगों की मौत हुबेई प्रांत में हुई है जो इस महामारी का केंद्र रहा है वहीं  दो लोगों की मौत बीजिंग में हुई। चीन में कुल 78,824 के संक्रमण की पुष्टि की गयी है। चीन में कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं जबकि अन्य देशों में इसके मामले बढ़ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ( WHO ) ने चेतावनी दी है कि कोरोना वायरस निर्णायक मोड़ पर है।


यहां तक कि चीन भी अपने देश में आ रहे कोरोना वायरस के मामलों से चिंतित है और उसने प्रभावित देशों से बीजिंग पहुंचने वाले लोगों को 14 दिन के लिए अलग रखने का आदेश दिया है। वहीं दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 256 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शुक्रवार को 2,022 हो गई। देश के रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र के अनुसार  90 प्रतिशत से अधिक मामले दाएगू शहर और पड़ोसी उत्तर ग्योओंग्सांग में सामने आए हैं। हालांकि यहां शुक्रवार को इससे कोई मौत नहीं हुई और मृतक संख्या 13 बनी हुई है।






 




Popular posts
हर्ड इम्युनिटी का साइंस:जब 60 से 70% आबादी में वायरस के खिलाफ इम्युनिटी आएगी, तभी खत्म होगा कोरोना; जानिए कब और कैसे आएगी हर्ड इम्युनिटी
पर्सनल फाइनेंस:क्रेडिट स्कोर और लोन की रकम सहित इन 5 बातों पर निर्भर करती है आपके होम लोन की ब्याज दर
क्या है कोलोरेक्टल कैंसर:रेड मीट से हो सकता है खतरा, डाइट में करें सब्जियों और फलों का शामिल; इसी कैंसर से जूझ रहे थे "ब्लैक पैंथर" चैडविक बोसमैन
ऐसे रखें दिल का ध्यान:सीने में दर्द को लेकर ऑनलाइन सर्चिंग बढ़ी, कोरोना के डर से अस्पताल नहीं जा रहे हार्ट पेशेंट; ऐसे पहचानें हार्ट अटैक का दर्द 6 दिन पहले
पर्सनल फाइनेंस:IT डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 26.2 लाख टैक्सपेयर्स को जारी किया 98,625 करोड़ रुपए का टैक्स रिफंड, आपको नहीं मिला रिफंड तो ऑनलाइन ऐसे चेक करें स्टेटस