बेंगलुरु के नॉर्थईस्ट डिविजन के पुलिस कर्मियों को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस कर्मी सांबा की बीट पर डांस करते नजर आ रहे हैं। बीते बुधवार और गुरुवार को सांबा की बीट पर बेंगलुरु के नॉर्थईस्ट डिविजन के लगभग 750 पुलिस कर्मी थिरकते हुए नजर आए।
बता दें कि जुंबा डांस ट्रेनिंग सेशन में इन लोगों ने हिस्सा लिया था। जुंबा की मदद से अपना स्ट्रेस कम करने की कोशिश सीनियर अधिकारी रिलैक्सेशन थेरपी से कर रहे हैं। कॉन्स्टेबल से इंस्पेक्टर रैंक के 25 सदस्यों ने बीते गुरुवार को 30 टीमें बनाकर मंफो कन्वेन्शनल हॉल में डांस किया। एक्टर पुनीत और पुलिस कमिश्नर भास्कर राव भी इस पार्टी में गए थे।