कॉप ऑफ द मंथ का अवॉर्ड अपने डिटेक्टिव स्किल्स के लिए डिविजन के 6 इंस्पेक्टर्स को दिया। इंस्पेक्टर्स बी राममूर्ति, मुट्टूराजू, सिद्दाराजू, नंदकुमार, अनिल कुमार और चेतन कुमार को यह अवॉर्ड मिला। गुलेड ने कहा कि अवॉर्ड में कोई कैश नहीं था क्योंकि विभाग उन्हें अवॉर्ड देता है जिसमें कैश होता है जब वे केस सुलझा देते हैं।
स्टिी पुलिस चीफ और एक्टर पुनीत से आवॉर्ड लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है। नॉर्थईस्ट डिविजन पुलिस ने अगभग तीन महीने पहले रॉबरी, डकैती और गाड़ियों की चोरी के 42 केस पकड़े। उन्होंने ने 86 लोगों को गिरफ्तार लिया और 2.4 करोड़ रूपए पकडे।