यह लोग मिलकर एक टीम हर शनिवार मिलकर बनाते हैं और फिर प्लाॉगिंग ड्राइव लगभग 6 जगहों पर करते हैं। उसके बाद वह ऐसी एक जगह रविवार के दिन चुनते हैं जहां पर समय ज्यादा लगे। विवेक ने कहा कि मुठा नदी पर हर रविवार वह ड्राइव कर रहे हैं। वहां से 100 से ज्यादा उन्होंने प्लाॉगिंग ड्राइव कर ली है। इस दौरान उन्होंने 50 हजार किलोग्राम कचरा इकट्ठा कर लिया।
50 हजार किलो कचरा किया इकट्ठा